मैं
मैं प्रदीप (Mr.XDRD007),
एक भारतीय ।
ना करूँ मैं चाँद का वादा ,
ना बाँटू तुम को आधा - आधा ।
ना जादू की छड़ी , ना कोई चिराग़ ,
है तो बस इरादों की झड़ी और कुछ कर गुज़रने की आग ।
गेरुआ भी मेरा , हरा भी मेरा , ना किसी से बैर ,
लहू था जो लाल मेरा , अब वो है तिरंगे की लहर ।
मैं प्रदीप (Mr.XDRD007) ,
एक भारतीय ।
Comments
Post a Comment